Aug 12, 2009

इस ब्लॉग के साथ टंकण एवं अनुवाद उपकरण भी लगे हैं -

क्या आप जानते हैं -
इस ब्लॉग के साथ दाहिनी ओर लगे टंकण उपकरण द्वारा आप किसी भी भारतीय भाषा में टाइप (TYPE) कर सकते हैं । आप रोमन में टाइप करते जाइए ...स्पेस बार दबाते ही आप का शब्द आपके द्वारा चुनी गई भाषा /लिपि में बदल जाएगा। इस उपकरण की सहायता से आप अपने दोस्तों को उनकी भाषा में लिप्यांतरित मेल भेजकर चकित कर सकते हैं। ज़रा कोशिश तो कीजिए।

इसी प्रकार दाहिनी ओर एक अनुवाद उपकरण भी है जिससे आप हिंदी से अंग्रेज़ी तथा अंग्रेज़ी से हिंदी में निशुल्क अनुवाद प्राप्त कर सकते हैं । यह उपकरण विश्व की अन्य अनेक भाषाओं में/से भी अनुवाद की सुविधा देता है । इसे भी ज़रा परख कर तो देखें।

(ये दोनों उपकरण गूगल के हैं )

1 comment:

  1. इस चिट्ठे पर तो बहुत उपयोगी सामग्री है।

    आप हिन्दी फीड एग्रगेटर के साथ पंजीकृत नहीं हैं यदि यह सच है तो उनके साथ अपने चिट्ठे को अवश्य पंजीकृत करा लें। बहुत से लोग आपके लेखों का आनन्द ले पायेंगे। हिन्दी फीड एग्रगेटर की सूची यहां है।

    कृपया वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें। यह न केवल मेरी उम्र के लोगों को तंग करता है पर लोगों को टिप्पणी करने से भी हतोत्साहित करता है। आप चाहें तो इसकी जगह कमेंट मॉडरेशन का विकल्प ले लें।

    ReplyDelete