Aug 15, 2009

आज के प्रश्न

1. प्रतिवेदन अथवा रिपोर्ट से क्या अभिप्राय है ?
2. सरकारी कार्यालयों, बैंकों आदि से भेजी जाने वाली दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक , मासिक , तिमाही, छमाही अथवा वार्षिक रिपोर्टें (प्रतिवेदन) आदि भी क्या राजभाषा अधिनियम 1963 (यथा संशोधित 1967 ) की धारा - 3(3) के अन्तर्गत आती हैं ?
3. राजभाषा अधिनियम 1963 के मूल पाठ में धारा - 3 में कितनी उपधाराएं थीं ?

No comments:

Post a Comment