Aug 12, 2009

सी-डेक और राजभाषा विभाग के लीला पाठ्यक्रम

LILA courses of C-DAC and DOL
लीला पाठ्यक्रम उन सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत उपयोगी हैं जो कार्यालयीन हिंदी का औपचारिक प्रशिक्षण लेना चाहते हैं । ये पाठ्यक्रम CD वर्ज़न में भी उपलब्ध हैं किंतु यहाँ हम केवल इंटरनेट पर उपलब्ध लीला प्रबोध-प्रवीण -प्राज्ञ तक ही चर्चा सीमित रखना चाहेंगे । इन पाठ्यक्रमों की सबसे बड़ी विशेषता है भारतीय भाषाओं के माध्यम से हिंदी सीखने की सुविधा। प्रारंभ में पंजीकरण की प्रक्रिया थोड़ी जटिल लग सकती है किंतु उससे विचलित न हों । अपनी मातृभाषा को माध्यम चुने और Free Learning के विकल्प को चुने । ऐसा करने से आप पहले पाठ पर ही उलझे रहने से बचेंगे क्योंकि परीक्षा से सभी डरते हैं चाहे वे अध्यापक हों या छात्र... और नियंत्रित अधिगम में आपको किसी TEST को पास करने की मजबूरी तो रहेगी ही । If you have joined prabodh, praveen or pragya course of DOL and want to follow the TEXT lessons than click the link below and register yourself on line-

LILA - Hindi Prabodh, Praveen and Pragya

No comments:

Post a Comment